About us

BHAGYA MANDIR

Spiritual Guidance | Life Mentoring

Image

Guru Ji’s Guidance

"भाग्य मंदिर परिवार" परम् श्रद्धये श्री सौरभ गुरुजी के मार्गदर्शन से अस्तित्व में आया । कुछ वर्षों पूर्व जो सिलसिला 15 लोगो से आरंभ हुआ था आज वह लगभव 2 लाख लोगों तक पहुच चुका है और लगातार बढ़ता चला जा रहा है । संस्था के सुकार्यो से प्रभावित होकर जनसामान्य लगातार संस्था से जुड़कर उसके कार्यो में सहयोग कर रहा है । संस्था का सबसे पहला कार्य यह है कि संस्था गुरुजी और श्रद्धालुओं के बीच का सेतु है । श्रद्धालुयों की गुरुजी से बात करवाना , गुरुजी से भेंट करवाना और गुरुजी से ऑनलाइन माध्यमों से श्रद्धालुओं को जुड़ने का सुअवसर संस्था के माध्यम से ही होता है । प्रत्येक दिन भाग्य मंदिर परिवार के स्वयंसेवी का कार्य श्रद्धालुओं के कॉल लेना उनका नामो को सूचीबद्ध करना और गुरुजी की समय की उपलब्धता के अनुसार सभी श्रद्धालुओं को उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो यह सुनिश्चित करना होता है । भाग्य मंदिर परिवार में लगभग 200 स्थायी और 1000 अस्थायी स्वयंसेवी लगातार लोक हित मे कार्य करते रहते है । भाग्य मंदिर परिवार जनकल्याण के विभिन्न कार्य करता रहता है । परंतु सबसे महत्वपूर्ण तीन कार्य जिनपर भाग्य मंदिर परिवार का सबसे अधिक ध्यान रहता है वह है शिक्षा , चिकित्सा और स्वास्थ्य । भाग्य मंदिर परिवार ने शिक्षा को अपनी सूची में सबसे पहले गुरुजी के विचार "शिक्षा प्रत्येक मानव की आधारभूत आवश्यकता है और इससे व्यक्ति जीवन ने कुछ सकारात्मक कर सकता है।" शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए भाग्य मंदिर परिवार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 53 गांवों में कोचिंग सेंटर आरम्भ किये है । जिसमे सामान्य बच्चों के साथ उन बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जाता है जो बिल्कुल अशिक्षित है और किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में नही पढ़ रहे है । लखनऊ में इसका आरम्भ किया जा चुका है लखनऊ के बालागंज क्षेत्र में भी भाग्य मंदिर शिक्षा केंद्र का सुभारम्भ किया गया हैं । और धीरे धीरे और भी जिलों में भाग्य मन्दिर शिक्षा केंद्रों की स्थापना की जा रही है । भाग्य मंदिर शिक्षा केंद्रों में 2 प्रकार से बच्चों को शिक्षित किया जाता है सबसे अधिक ध्यान उन बच्चों पर दिया जाता है जो बच्चे किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में नही पढ़ते है उन्हें अक्षर ज्ञान और आधारभूत विषयो का ज्ञान करवाने जर का प्रयास जाता है और वह बच्चे जो कि किसी सरकारी या निजी स्कूलों में पड़ रहे है और उन्हें कुछ मार्गदर्शन की आवश्यकता है और आर्थिक समस्या के कारणवश वह पढ़ नह पा रहे है उन्हें भी भाग्य मंदिर शिक्षा केन्द्र में स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से उचित मार्गदर्शन दिया जाता है। भाग्य मंदिर शिक्षा केंद्र में किसी भी बच्चे के आने के उपरांत सर्वप्रथम उसके बारे आधारभूत सूचनाएं एक फॉर्म में भारी जाती है और उसके उपरांत उन्हें शिक्षा संबंधित सामग्री पेन , पेंसिल , कटर , रबर , पुस्तिका और अध्ययन पुस्तिका आदि संस्था की ओर से प्रदान की जाती है । अब उनके भाग्य मंदिर स्वयंसेवी शिक्षक उन्हें उनके स्तर के अनुसार अध्धयन कार्य मे संलग्न करते है और ऐसे लगातार भाग्य मंदिर परिवार लगातार बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है । अभी तक भाग्य मंदिर शिक्षा केंद्रों पर लगभग 3700 आ चुके है और लगातार बच्चो की संख्या बढ़ती जा रही है । भाग्य मन्दिर परिवार का अगला कार्य जनसामान्य में प्राकृतिक चिकित्सा, योग और एक्यूप्रेशर जैसी भारतीय चिकित्सा पद्यतियों से परिचय करवाना और उसके सही रूप और उपयोग को लोगो के समक्ष रखना है । इस कार्य को भाग्य मंदिर परिवार विभिन्न कार्यशालाओं , शिविरों और उपचार शिविरों के माध्यम से अनवरत करती आ रही है । इस कार्यो में भाग्य मंदिर परिवार से सम्बद्ध दो संस्थाएं कंचन प्राकृतिक चिकित्सा और एक्यूप्रेशर संस्थान और आकाश आरोग्य धाम , भाग्य मंदिर परिवार की लगातार सहायता करती रहती है । भाग्य मंदिर के द्वारा कराए गए शिविरों में योग की निःशुल्क कक्षा होती है जिसमे की योग के विभिन्न सूक्ष्म व्यायामों , आसनों , षट्कर्मों और आसनों के माध्यम से कैसे अपने शरीर को स्वास्थ्य रखा जाए और कैसे अपनी असाध्य बीमारियों का उचित प्रबंधन और उपचार किया जाए । प्राकृतिक चिकित्सा और एक्यूप्रेशर जैसी चिकित्सा पद्वतियां जोकि प्राचीन और बहुत ही कारगर है उनसे कैसे लोगो की बीमारियों का उपचार या प्रबंधन किया जाता है इसके लिए भी भाग्य मंदिर परिवार की ओर से लगातार जागरूकता शिविर चलाये जाते रहे है जिनसे अभी तक लगभग 11600 लोगो को लाभ प्राप्त हुआ है । अन्नदान भी भाग्य मंदिर परिवार के कार्यों में प्रमुख है । जैसे कि सनातन परंपरा में कहा गया है कि अन्नदान महादान । इसी विचार को ध्यान में रखते हुए भाग्य मंदिर परिवार लगातार अन्नदान के शिविर लगाता रहता है जिसमे उन लोगो को भोजन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है जो कि आर्थिक संकट के कारण शायद भरपेट भोजन भी नही के पाते है । अन्नदान के शिविरों के दौरान भाग्य मंदिर परिवार स्वयंसेवियों ने कई बार यह भी अनुभव किया की अन्न प्राप्त होने के उपरांत कई लाभार्थियों के आंखों में आंसू भी आ गए और उनका यह कहना था कि वह कई दिनों से भरपेट भोजन नही कर पाए थे । इस प्रकार भाग्य मंदिर हर सप्ताह अलग अलग अन्नदान के शिविरों में लगभग 10 हज़ार से अधिक लोगो को अन्नदान करके उनकी क्षुधा को शांत करता है । ऐसे ही कई अन्य कार्यो के माध्यम से भाग्य मंदिर परिवार लगातार परम् श्रद्धये श्री सौरभ गुरुजी के मार्गदर्शन से जनकल्याण के कार्य करता चला आ रहा है ।

Discover

एक साथ आएँ, प्रेरित हों तथा अपने भीतर, अपने समुदाय व जगत में शांति की स्थापना करें

Spiritual Guidance

क्या आपको कभी ऐसा लगा है की जब आप कुछ गलत करने जा रहे होते है तो आपके एक के बाद एक काम बिगड़ने लगते है या फिर आपके मन में बार बार ना करने के लिए फ़ोर्स पैदा होता है

Life Mentoring

गुरु को ईश्वर से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है और इसका कारण यह है कि ईश्वर आपके सामने आकर आपको सही रास्ते का पता नहीं बता सकते हैं इसलिए ईश्वर ने गुरु रूपी सुंदर रचना को मानव के सामने प्रस्तुत किया।

Community Services

जब कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह बिना पैसा लिए किसी समुदाय के उत्थान के लिए कार्य करता है

Astrology Services

कैसे होगा करियर, कैसा चलेगा व्यापार, किसे मिलेगी तरक्की क्या आप जीवन में किसी चिंता से परेशान है? क्या आप इसका उपयुक्त समाधान नहीं खोज पा रहे हैं?

Education for Underprivileged

बालक के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास- शिक्षा बालक के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती है। उसका मानसिक व बौद्धिक विकास शिक्षा प्राप्ति के बाद ही होता है।

Yoga

योग (संस्कृत: योगः ) एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। 'योग' शब्द तथा इसकी प्रक्रिया और धारणा हिन्दू धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म में ध्यान प्रक्रिया से सम्बन्धित है।